आगरा, मई 2 -- जनपद के पटियाली इलाके के दो गांवों में दो मई को प्रस्तावित दो नाबालिग लड़कियों की शादियों की जानकारी मिलते ही चाइल्ड हेल्प लाइन टीम पहुंच गई। टीमों ने पुलिस की मदद से ग्रामीणों को समझाया और शादी नहीं करने की हिदायत दी। इसके बाद दोनों लड़कियों के परिवारीजन मान गए और उन्होंने दूल्हा पक्ष को सूचना देकर शादियों से इंकार कर दिया। दो अलग-अलग गांवों में दो नाबालिग बालिकाओं के विवाह की तैयारी की जा रही थी। जिसकी सूचना ग्रामीणों की ओर से चाइल्ड हेल्पलाइन को 1098 पर सूचना दे दी। सूचना की गंभीरता को देखते हुए टीम ने तुरंत जिला प्रोबेशन अधिकारी और संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर की गई जांच में पाया गया कि बालिकाओं की उम्र क्रमशः 14 वर्ष और 16 वर्ष है। टीम ने परिजनों को बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से स...