नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- सर्दियों का मौसम शुरू होने वाला है। सुबह-शाम की हल्की ठंड शुरू भी हो गई है। यूं तो सर्दियों का मौसम अपने साथ सुहाना अहसास लेकर आता है, लेकिन छोटे बच्चों की देखभाल के लिए यह मौसम थोड़ा चुनौती भरा भी होता है। खासकर जब बात नहलाने की आती है, तो पेरेंट्स को कई बार समझ नहीं आता कि बच्चे को कैसे और कब नहलाएं ताकि उसे सर्दी-खांसी की समस्या ना हो। इस विषय पर चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. श्रेया दुबे का कहना है कि सर्दियों में बच्चे को नहलाना जरूरी है, लेकिन कुछ छोटी-छोटी सावधानियों का ध्यान रखकर आप अपने बच्चे को ठंड से सुरक्षित रख सकते हैं। आइए जानते हैं-सही समय पर नहलाना सबसे जरूरी डॉ. श्रेया दके अनुसार, सर्दियों के मौसम में बच्चे को नहलाने का सबसे अच्छा समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक का होता है। इस समय टेंपरेचर थोड़ा गर्म रहता ...