हजारीबाग, नवम्बर 21 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। सीएससी बरकट्ठा के तत्वावधान में राष्ट्रीय किशोर स्वस्थ कार्यक्रम के तहत राजकीय उत्क्रमित मवि बरकनगांगो में चाइल्ड सेफ्टी को लेकर शुक्रवार को जागरूकता बैठक आयोजित की गई। एचएम दिनेश कुमार सिंहा ने बच्चों को चाइल्ड सेफ्टी विषय पर हिंसा के प्रकार तथा उनसे बचाव के संबंध में बच्चों के साथ जानकारी साझा किया। मौके पर उपस्थित बीटीटी बसंती देवी ने जानकारी दी कि बच्चों को अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आप कैसे सुरक्षा कर सकते हैं। इस पर उन्होंने प्रश्न के माध्यम से बच्चों को अवगत कराया। कार्यक्रम में उमेश पासवान, संजय प्रसाद, सुनीता देवी, चंदन मोदी, सकलदेव यादव और स्कूली बच्चे मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...