खगडि़या, जून 2 -- गोगरी,एक संवाददाता। अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी में एनआईसीयू बना हुआ है लेकिन चाइल्ड बिशेषज्ञ डॉक्टर के अभाव में एनआईसीयू बेकार पड़ा हुआ है। विभागीय स्तर से अनुमंडलीय अस्पताल में पदस्थापित चाइल्ड बिशेषज्ञ चिकित्सक को सदर अस्पताल में डिप्टेशन कर दिया गया है। वर्तमान में अनुमंडलीय अस्पताल में चाइल्ड विशेषज्ञ चिकित्सक नही है। जिसके कारण अस्पताल में बने एनआईसीयू बेकार पड़ा हुआ है। रविवार को अस्पताल में कई लोगो ने बताया कि प्रसव होने पर नवजात की हालत खराब होने पर डॉक्टर ने सलाह दी कि नवजात के मुंह मे गंदा पानी चला गया है। इसलिए नवजात को परेशानी हो रही है। उन्हें सदर अस्पताल ले जाने की सलाह दी, परंतु अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों एवं आशा कार्यकर्ता ने एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराने की बात कही गई। जहां चार हजार रुपए प्रतिदिन के ...