नोएडा, अक्टूबर 5 -- नोएडा। बाल चिकित्सा एवं स्नातकोत्तर संस्थान में पिछले महीने तक 80 बच्चों का बोनमैरो प्रत्यारोपण किया जा चुका है। यहां करीब 200 कैंसर मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले महीने बच्चों में कैंसर जागरूकता माह का आयोजन किया गया था। एक दिन पहले ये आंकड़े जारी किए गए। बच्चों के कैंसर रोग विभाग की प्रमुख डॉ. नीता राधाकृष्णन ने बताया कि वर्ष 2017 में यहां कैंसर का इलाज शुरू हुआ था। तब से अब तक एक हजार से अधिक बच्चों का इलाज हुआ है। उन्होंने बताया कि एक वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों का कैंसर उपचार किया गया है। 80 बच्चों का बोन मैरो प्रत्यारोपण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अधिकतर मरीज कैंसर के बढ़ने पर इलाज के लिए पहुंचते हैं। कैंसर की शुरुआती पहचान बेहद जरूरी है और इसके लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। यदि बच्चों में कैंसर के...