नोएडा, नवम्बर 6 -- नोएडा। सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में दो सप्ताह से अधिक समय से भर्ती नवजात की हालत में सुधार हो रहा है। पिछले गुरुवार को ही नवजात के एक हाथ की कलाई के नीचे का हिस्सा ऑपरेशन से हटाया गया था। परिजनों ने दादरी के एक निजी नर्सिंग होम के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था। परिजनों ने आरोप लगाया था कि निजी अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने एक इंजेक्शन लगाया था, जिसके बाद कलाई के नीचे का हिस्सा नीला पड़ गया था। इसके बाद से बच्ची का इलाज चाइल्ड पीजीआई में चल रहा है। गैंगरीन के कारण डॉक्टरों ने कलाई के नीचे का हिस्सा हटाया था। बच्ची अब भी आईसीयू में भर्ती है। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की सेहत में पहले से सुधार है। इलाज में लापरवाही मामले की जांच सीएमओ की टीम भी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...