नोएडा, जुलाई 14 -- नोएडा। सेक्टर-30 स्थित बाल चिकित्सा एवं स्नातकोत्तर संस्थान में 31 जुलाई से थैलेसीमिया पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस होगी। इसमें बीमारी पर नए शोध पत्र भी प्रस्तुत किए जाएंगे। देश-विदेश के कई डॉक्टर इसमें शामिल होंगे। बाल चिकित्सा एवं स्नातकोत्तर संस्थान थैलेसीमिया के लिए अंतरराष्ट्रीय केंद्र के रूप में भी विकसित किया गया है। कांफ्रेंस में सेंट जूड चिल्ड्रन्स रिसर्च हॉस्पिटल मेम्फिस, थैलेसीमिया इंटरनेशनल फेडरेशन, कडल्स फाउंडेशन, एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक नोएडा और एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक उत्तर प्रदेश आदि संस्थाओं से जुड़े डॉक्टर इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। साथ ही दिल्ली एम्स, चंडीगढ़, लखनऊ समेत कई बड़े संस्थानों के डॉक्टर भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में बीमारी से संबंधित विषयों पर अलग-अलग सत्र होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...