चतरा, अप्रैल 30 -- चतरा, विधि संवाददाता। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शहजाद मोहम्मद शहजाद की अदालत में मंगलवार को चाइल्ड एक्ट के केस में अभियुक्त को 12 साल और 1,25,000 का जुर्माना की सजा सुनाई गई है । जुर्माना नहीं देने पर एक साल का अतिरिक्त सजा भुगतना होगा। इस केस में लोक अभियोजक अमित कुमार श्रीवास्तव ने सभी गवाहों की गवाही करा कर अभियुक्त को सजा के अंजाम तक पहुंचाया। यह मामला सदर थाना कांड संख्या 57/2018 दिनांक 5 मार्च 2018 का है। इस केस के सूचक थाना प्रभारी राम अवध सिंह ने अपने फर्द बयान में लिखा है कि सदर थाना के ग्राम घुरनाडीह मोड़ के पास से अभियुक्त को छापामारी कर पकड़ा गया था। जिसके पास से ढाई किलो गिला अफीम बरामद किया गया था। वह पहले से अफीम का कारोबार अवैध रूप से करता चला आ रहा था। अभियुक्त बेल पर था। फिर सजा सुना कर अभियुक्त को जेल...