चाईबासा, सितम्बर 16 -- चाईबासा, संवाददाता। उपायुक्त चंदन कुमार ने मिशन वात्सल्य योजना के अन्तर्गत 18 वर्ष से कम उम्र के जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा, कौशल उन्मुखीकरण एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण आदि से जोड़ने का निर्देश दिया है। उन्होंने चाइल्डलाइन नंबर-1098 के संदर्भ में व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा। वे सोमवार को एकीकृत बाल संरक्षण योजना, बाल कल्याण, बाल सुधार गृह, बाल तस्करी, बाल मजदूरी आदि से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में उपायुक्त द्वारा विगत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन प्रतिवेदन का बिंदु वार अवलोकन किया गया। साथ ही मिशन वात्सल्य बाल संरक्षण योजना अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं में प्रगति से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन का समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा मिशन वात्सल्य योजना अन्तर्गत 18 वर्ष से कम उम्र के द...