चाईबासा, जून 18 -- चाईबासा। पारिवारिक विवाद के कारण मदीना मस्जिद के इमाम मौलाना शहबाज आलम ने मस्जिद के उपरी तल्ले में फांसी लगा कर जान दे दी। जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह फजर की नमाज पढ़ाने के बाद जब मस्जिद से सभी लोग चल गए तो मौलाना ने मस्जिद के उपरी तल्ले में चले गए और वहां लगे पंखे में रस्सी बांध कर फांसी के फंदे से झुलस गए,जिस से घटनासथल पर मौत हो गई। जब मौलाना को नास्ता करने के लिए खोजबीन किया जाने लगा तो किसी ने खोजते हुए मस्जिद के उपरी तल्ले चले गए वहां फांसी से लटका पाया गया।इस के बाद मस्जिद कमेटी के द्वारा सदर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस घटनास्थल पर आ कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल ले गई। मौलाना के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस को मौलाना के पास से एक सोसाइट नोटिस म...