भागलपुर, अप्रैल 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता पैकेज्ड चटपटे खाद्य पदार्थ, नूडल्स, मंचूरियन से लेकर ठेले-खोमचे पर बिक रहे फास्ट फूड में मिला चाइनीज सॉल्ट न केवल बच्चों की भूख बढ़ाकर उनकी आदत खराब करते हुए मोटा बना रहा है, बल्कि आगे चलकर उन्हें फैटी लीवर का दर्द दे रहा है। जैसे-जैसे बच्चों में फास्ट फूड की आदत बढ़ती है, इसमें मिला चाइनीज सॉल्ट उनकी भूख को बढ़ाता है, जिससे वे मोटे हो जा रहे हैं। मायागंज अस्पताल में इन दिनों बड़ी संख्या में फैटी लीवर के शिकार किशोर व बच्चे मिल रहे हैं। जिसकी जड़ में उनकी फास्ट फूड की आदत व इसमें मिले चाइनीज सॉल्ट का सेवन करना पाया जा रहा है। बार-बार भूख बढ़ाता है चाइनीज सॉल्ट जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के गैस्ट्रो एंटेरोलॉजिस्ट डॉ. राजीव कुमार सिन्हा कहते हैं चाइनीज सॉल्ट दरअसल मोनोसोडियम ग्लूट...