लखीमपुरखीरी, फरवरी 2 -- नगर पालिका परिषद और गोला टूरिज्म के संयुक्त तत्वावधान में छोटी काशी पतंग महोत्सव का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम विनोद गुप्ता व नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। यह कार्यक्रम चाइनीज माझे के खिलाफ जागरूकता के लिए किया गया। श्री राजेंद्र गिरि स्मारक स्टेडियम में आयोजित पतंग महोत्सव के दौरा कुल 50 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिनको दो ग्रुप ए और बी में बांटा गया था, ग्रुप ए और बी में 25-25 प्रतिभागी थे। उनमें पांच- पांच प्रतिभागी अलग अलग उतारे गये थे। जिनकी पतंग में पेंच हुआ और प्रत्येक पांच के ग्रुप में से एक एक प्रतिभागी सेमीफाइनल में पहुंचे। अब कुल दस प्रतिभागियों के मध्य रविवार को सेमीफाइनल होगा। उसके बाद एक एक प्रतिभागी के चयन...