फरीदाबाद, अगस्त 16 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददता। सेक्टर-62 में शनिवार दोपहर सड़क पर लटके चाइनीज मांझा से बाइक पर सवार एक प्रॉपर्टी डीलर का गला कट गया। उन्हें गंभीर हालत में सेक्टर-आठ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गले का ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में रखा है। जानकारी के अनुसार घायल प्रॉपर्टी डीलर की पहचान गांव सोतई निवासी 36 वर्षीय जवाहर के रूप में हुई है। वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। उनका कार्यालय सेक्टर 62 में है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह वह कार्यालय पर किसी काम से गए थे। सुबह करीब 11:30 बजे वह सेक्टर-62 स्थित बाजार में जन्माष्टमी त्योहार के चलते फल व अन्य पूजन सामग्रियों की खरीदारी की। इसके बाद बाइक से गांव सोतई स्थित अपने घर की ओर चल दिए। उनके साथ दूसरी बाइक ...