वाराणसी, दिसम्बर 27 -- वाराणसी, हिन्दुस्तान टीम। चाइनीज मंझे पर प्रतिबंध के बावजूद बिक्री पर रोक न लगने से लोगों की जान पर बनी है। शनिवार सुबह भोजूबीर में विशाल मेगा मार्ट के सामने बाइक सवार चाइनीज मंझे की चपेट में आ गया। माथा और चेहरा गहराई तक कट गया। कुल 24 टांके लगे। मफलर के कारण गला कटने से बच गया। सर्किट हाउस के निकट स्थित कॉलोनी निवासी डिठोरी महाल के पूर्व पार्षद शिव प्रकाश सिंह के छोटे भाई 50 वर्षीय अरुण कुमार सिंह उर्फ बिंटू शनिवार सुबह बेटे को बाइक से लेकर गिलट बाजार स्थित कोचिंग पहुंचाने निकले थे। भोजूबीर स्थित विशाल मेगा मार्ट के सामने अचानक चाइनीज मंझा से उनका चेहरा गहराई तक कट गया। मफलर गले में लिपटा हुआ था, इसलिए गला बच गया। चेहरा मंझे से कटते ही वह बाइक समेत गिर पड़े। तेजी से निकल रहे खून से कपड़ा लाल हो गया। आसपास के लोग प...