देहरादून, नवम्बर 29 -- हरिद्वार। चाइनीज मांझे से बढ़ती दुर्घटनाओं और उसके खतरे को देखते हुए ज्वालापुर पुलिस ने शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज में जनजागरूकता अभियान चलाया। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर कुन्दन सिंह राणा व उनकी टीम ने छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय लोगों को चाइनीज मांझे के नुकसान से अवगत कराया। पुलिस ने साफ कहा कि चाइनीज मांझा न सिर्फ अवैध है बल्कि जानलेवा भी है, इसलिए इसके उपयोग और बिक्री पर सख्त प्रतिबंध है। पुलिस टीम ने बैनर लगाकर लोगों को बताया कि चाइनीज मांझे से हर साल लोगों के गले कटने, सड़क हादसों और पक्षियों की मौत जैसी कई घटनाएं सामने आती हैं। ऐसे में पतंगबाजी करते समय साधारण धागे का उपयोग करना ही सुरक्षित है। पुलिस ने लोगों से अपील की कि यदि कहीं भी चाइनीज मांझा बेचा या उप...