फरीदाबाद, अगस्त 18 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। चाइनीज मांझे सोमवार को दिल्ली मेट्रो में कार्यरत 23 साल के एक युवक की गर्दन में लिपट गया। इस वजह से वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे सेक्टर-8 स्थित सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और आईसीयू में भर्ती है। जानकारी के अनुसार, गांव जंवा निवासी उधम दिल्ली मेट्रो में ग्राहक सेवा कार्यकारी के पद पर तैनात है। वह सोमवार सुबह 5 बजे बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था। गांव सोतई के पास आगरा नहर के निकट अचानक उसकी गर्दन पर चाइनीज मांझा लिपट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बाइक से गिर पड़ा। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल उसे सेक्टर-8 स्थित सर्वोदय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसे आईसीयू में भर्ती किया है। उसके चाचा मान सिंह मलिक ने बताया कि दो साल पहले पिता रामबी...