नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- यूपी के शाहजहांपुर में भैया दूज जैसे खुशियों वाले पर्व पर दो परिवारों में मातम पसर गया है। लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर रोजा थाना क्षेत्र में पत्नी के साथ बाइक से जा रहे युवक की चाइनीज मांझे की चपेट में आने से गर्दन कट गई। पत्नी के सामने ही उसकी तड़प-तड़पकर मौत हो गई। घटना गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। युवक भैया दूज पर टीका के लिए पत्नी को लेकर ससुराल जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही पति-पत्नी दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया। भैया दूज जैसे त्योहार पर हुए हादसे ने जीवन भर के लिए न भूलने का वाला गम दे दिया है। बताया जाता है कि हांडा पुल पर पहुंचते ही चाइनीज मांझा युवक की गर्दन में फंस गया। मांझा इतना धारदार था कि इससे पहले कि युवक खुद को बचा पाता उसकी गर्दन कट गई और खून फव्वारे की तरह बहने लगा। बाइक और पत्...