बहराइच, अगस्त 3 -- शहर में धड़लले से बिक रहा चाइनीज मांझा, खतरे में जान कई इलाकों में हुए हादसे, मांझें से फंसकर लोग जख्मी, महीनों इलाज प्रमोद सोनी बहराइच, संवाददाता। चाइनीज मांझे की बिक्री पर कोइ्र कंट्रोल नहीं। बाजारों में धड़ल्ले से बिक रहे हैं। लोगों की जान पर गम्भीर खतरा है। पूर्व में एक बालक की जान चली गई थी। कई की गरदन कटी जिन्हें लम्बा इलाज करना पड़ा। इस मामले में एक भी मांझा बिक्री कर रहे कारोबारी से पूछताछ तक नहीं हुई है। देहात कोतवाल के नगरौर निवासी फरमान शनिवार शाम चाइनीज मांझा से गर्दन कटने से जिंदगी की जंग लखनऊ अस्पताल में लड़ रहा है। यह पहला मामला नही है। बल्कि 10 मार्च 2023 को बाइक सवार रामगांव थाने के खैरटियां निवासी सलीम खां(55) पुत्र पुत्ती की दरगाह थाने के भिनगा बस स्टैंड के पास चाइनीज़ मांझा से गर्दन कटने से वह महीनों...