हरिद्वार, फरवरी 4 -- हरिद्वार। ज्वालापुर निवासी चरणजीत पाहवा ने चाइनीज मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर सरकार से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि चाइनीज मांझे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देना चाहिए। इसके अलावा, सरकार को चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध लगाना चाहिए और लोगों को इसके खतरों के बारे में जागरूक करना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपील है कि वे इस मामले में कार्रवाई करें और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...