हरिद्वार, फरवरी 4 -- चाइनीज मांझे से पतंगबाजी के मामले में भाजपा और कांग्रेस अब आमने सामने आ गए हैं। वसंत पंचमी के दिन विधायक मदन कौशिक की कार्यकर्ताओं के साथ पतंगबाजी का फोटो कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने फेसबुक पर डाल दिया था। आरोप लगाया था कि विधायक ने जिस मांझे से पतंगबाजी की, वह भी चाइनीज था। इस पर भाजपा की ओर से तीन लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। इससे खफा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को नगर कोतवाली परिसर में धरना देकर नगर विधायक के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...