हरिद्वार, अप्रैल 30 -- चाइनीज मांझे से न सिर्फ इंसानों बल्कि पक्षियों की जान पर भी आफत बन जाती है। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला हरिद्वार जिले में सामने आया है। चाइनीज मांझे में फंसकर एक चिड़िया बुरी तरह घायल हो गई थी। टीम ने दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पक्षी को रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई। रेस्क्यू करने वाली चिड़िया को धनेश कहा जाता है। चिड़िया को बचाने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। हरिद्वार नगर निगम के निकट पेड़ में चाइनीज मांझे में फंसी एक चिड़िया पक्षी को बचाने के लिए दो घंटे तक रेस्क्यू चला। फायर ब्रिगेड और नगर निगम की टीम की मदद से पक्षी की जान बचायी जा सकी। चाइनीज मांझे में फंसे जिस पक्षी को छुड़ाया गया उसको धनेश कहा जाता है। सुबह एक व्यक्ति जब अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहा था। तो बच्चों की निगाह चाइनीज मांझे...