फरीदाबाद, अगस्त 4 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददता। पलवल में जुलाई के दौरान सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों के लिए मौत का मांझा बड़ा ही पीड़ा लेकर आया। 27 जुलाई को आयोजित हरियाली तीज के दिन जिले के अंदरूनी सड़कों से लेकर हाईवे पर आवागन करने वाले करीब 20 वाहन चालक चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हो गए और उन्हें अस्पातल में भर्ती कराया गया। घायलों में एक डॉक्टर और पुलिसकर्मी भी शामिल थे। जैसे-जैसे 15 अगस्त नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे स्मार्ट सिटी फरीदाबाद समेत पलवल और नूंह में पंतगों का बाजार सजने लगा है। साथ ही बच्चे, किशोर और युवाओं में पतंगबाजी का जोश भी बढ़ रहा है। धूप ढलते ही आसामन में पतंग की संख्या भी बढ़ने लगती है। इससे आसमान में उड़ रही पक्षियों से लेकर सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों की दिक्कतें भी लगातार बढ़ रही है। वह इसके मांझे में उ...