रामपुर, जुलाई 11 -- गंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को चाइनीज मांझे ने डीसीएम चालक की जान ले ली, जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब दंपति बाइक से अस्पताल जा रहे थे। रास्ते में बिजली तारों में उलझता हुए मांझा अचानक हवा में लहराता हुआ पति के गले फंस गया। मांझे में दौड़ रहे करंट से उसकी मौके पर ही मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घायल महिला को जिला अस्पताल भिजवाया। डूंगरपुर निवासी रामचंद्र (42) पेशे से डीसीएम चालक था। गुरुवार को वह अपनी पत्नी आशा देवी के साथ जौहर अस्पताल में भर्ती एक रिश्तेदार को खाना देने जा रहा था। डिग्री कॉलेज चौराहे पर अचानक चाइनीज मांझा उसके गले में उलझ गया। रामचंद्र ने बाइक रोककर मांझा हटाने की कोशिश की, तभी जोरदार करंट का झटका लगा। रामचंद्र...