शाहजहांपुर, फरवरी 23 -- शाहजहांपुर। प्रतिध्वनि एक गूंज संस्थान की अध्यक्ष शिवानी गुप्ता ने डीएम व एसडीएम को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि चाइनीज मांझे से अब तक कई घटनायें घट चुकी हैं, बहुत से लोग घायल हो चुके हैं और कुछ ने प्रतिबंधित मांझे की चपेट में आने से जान भी गवाईं है। प्रशासन द्वारा इसकी रोकथाम के लिए उठाये गए सभी प्रयास विफल हुए हैं। उन्होंने मांग की कि चाइनीज मांझे की बिक्री, खरीद पर प्रतिबंध लगाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...