रामपुर, मई 13 -- शहर में चाइनीज मांझा एक बार फिर बिजली विभाग और आम लोगों के लिए मुसीबत बन गया। मांझे से पहाड़ी गेट क्षेत्र से गुजर रही हाईटेंशन लाइल में फाल्ट हो गया। जिससे करीब दो हजार घरों में कई घंटे तक बिजली आपूर्ति वाधित रहने से लोगों को भीषण गर्मी में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के साथ चाइनीज मांझा भी लोगों के लिए सिर दर्द बनता जा रहा है। सोमवार की दोपहर चीनी मांझे से फाल्ट के कारण पहाड़ी गेट फीडर से गुजर हाईटेंशन लाइल में चाइनीज मांझे से फाल्ट हो गया। जिस कारण नादरवाग और बिलासपुर गेट क्षेत्र में करीब दस हजार लोगों को परेशानी हुई। लोग दिन भर गर्मी में परेशान होते रहे। लोगों के घरों के इनवर्टर भी डाउन हो गए। इस सब परेशानी के बीच बिजली घर के जेई और एसडीओ अपने लाइन स्टाफ के साथ पूरे दिन फाल्ट ढूंढने में जु...