पीलीभीत, फरवरी 1 -- प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री की सूचना पर सुनगढ़ी पुलिस ने छापा मारकर दो युवकों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 80 बंडल चाइनीज मांझा बरामद हुआ है। पकड़े गए युवकों ने बताया कि उक्त मांझे को बरेली से बिक्री के लिए एक युवक ने लाकर उनको दिया था। पुलिस फरार तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है। थाना सुनगढ़ी में तैनात उपनिरीक्षक राहुल शर्मा ने थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि वह थाने में तैनात उपनिरीक्षक हिमांशु गौतम,हेड कांस्टेबल बलविंदर सिंह,कांस्टेबल शिबम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि नौगवां चौराहे से ईदगाह फाटक की ओर जाने वाले रास्ते पर लगने वाली बकरी मंडी के समीप दो व्यक्ति चाइनीज मांझा लेकर बैठे हुए हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर छापा मारा। पुलिस ने मौके...