पीलीभीत, जनवरी 23 -- बसंत पंचमी पर चाइनीज मांझा की बिक्री रोकने के लिए कोतवाली पुलिस ने ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने छापामार कार्रवाई के दौरान दो पतंग विक्रेताओं को चाइनीज मांझे की बिक्री करते हुए पकड़ा है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्ट में पेश किया गया है। आरोपियों के कब्जे से बरामद चाइनीज मांझे को सीज कर दिया गया है। बसंत पंचमी पर पतंग विक्रेताओं द्वारा हर बार चाइनीज मांझे की बिक्री की जाती है। चाइनीज मांझे की चपेट में आकर शहर में कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। चाइनीज मांझे की बिक्री चोरी छिपे दोगुने दामों में की जाती है। इसको लेकर सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने शहर के दोनों थाना प्रभारियों को बसंत पंचमी से पूर्व ही चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने अपने क्षेत्र में पतंग विक्रेताओं के यहां त...