हरिद्वार, जनवरी 30 -- हरिद्वार, संवाददाता। कनखल पुलिस की ओर से अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में पाठशाला आयोजित की गई। इसमें कक्षा छह से लेकर 12 तक के छात्र-छात्राओं को चाइनीज मांझे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया। बच्चों को मांझे का प्रयोग नहीं करने की शपथ दिलाई गई। थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि चाइनीज मांझा बेचने वालों की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी जाए। समझाया कि यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे समाज में ऐसे गलत कार्यों को रोकने में सहयोग करें। प्रश्नोत्तर सत्र में बच्चों ने चाइनीज मांझे से संबंधित अपनी शंकाओं को रखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...