जौनपुर, दिसम्बर 13 -- डोभी, हिन्दुस्तान संवाद। चंदवक थाने में तैनात उप निरीक्षक रामकुमार यादव ने चंदवक थाने में तहरीर देकर बताया कि चाइनीज मांझे के खिलाफ शुक्रवार को अभियान चलाया गया। इस दौरान पुरानी बाजार में मसिउल्लाह पुत्र अकबर अली की दुकान से प्रतिबंध चाइनीज मांझा एवं प्लास्टिक मांझा की बारामदगी की गई। दुकान में बैठा हुआ व्यक्ति पुलिस वालों को देखकर भगाने का प्रयास किया लेकिन उसे दुकान के कमरे में पकड़ लिया गया। उप-निरीक्षक रामकुमार यादव ने बताया कि 75 लच्छा चाइनीज माझा एवं दो बोरी में विभिन्न रंग के 1074 अदद अन्टी प्लास्टिक मांझा मौके पर दुकान से पाया गया। इस संबंध में जब कागजात तलब किया गया तो पकड़ा हुआ व्यक्ति बार-बार माफी मांग रहा था और कोई कागज नहीं दिखा पाया। पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 अपराध मे पाकर कारण गिरफ्तारी बताकर उक्त ...