गाज़ियाबाद, अगस्त 13 -- मोदीनगर। चाइनीज मांझे की अवैध बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर भाकियू किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को निवाड़ी थाने पर प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन थानाप्रभारी को सौंपा। भाकियू किसान सभा अराजनैतिक के राष्ट्रीय संरक्षक सतेंद्र त्यागी निवाड़ी में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर चाइनीज मांझे की बिक्री हो रही। इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। इनकी बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की जाए। मौके पर रोहित चौधरी, सैंकी त्यागी, नरेंद्र त्यागी, नितेश त्यागी, देवांश त्यागी, सभासद राजन त्यागी और शेखर त्यागी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...