पीलीभीत, जनवरी 23 -- पीलीभीत। प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की धड़ल्ले से हो रही बिक्री और जानलेवा घटनाओं से आक्रोशित उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने गुरुवार को पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इसमें एएसपी से कारवाई की मांग की। नगराध्यक्ष रणवीर पाठक की अगुवाई में पदाधिकारियों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर सहायक पुलिस अधीक्षक नताशा गोयल को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष एमए जिलानी ने कहा कि प्रशासन और कोर्ट के प्रतिबंध के बावजूद शहर में चाइनीज मांझा बिक रहा है। यह मांझा न केवल दोपहिया वाहन चालकों की गर्दन काट रहा है। बल्कि बेजुबान पक्षियों के लिए भी काल साबित हो रहा है। नगर अध्यक्ष रणवीर पाठक ने कहा कि पुलिस को खानापूर्ति नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई करनी होगी। प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल महेंद्रू ने सुझाव देते हुए कहा कि पुलिस की वर्दी देखते ही सब सत...