कानपुर, नवम्बर 25 -- चकेरी, संवाददाता। कैंट के मरे कंपनी पुल पर मंगलवार शाम बाइक सवार होटल संचालक चाइनीज मांझे की चपेट में आने से घायल हो गए। मांझे की रगड़ लगने से उनके माथे, आंख व पलक में चोट आई है। वह अपने दोस्त के साथ लाल बंगले से दानाखोरी जा रहे थे। उसी दौरान हादसा हुआ। दोस्त उन्हें लहुलुहान हालत में निजी अस्पताल ले गया। जहां होटल संचालक की आंख के ऊपर 17 टांके लगाए गए। दानाखोरी निवासी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि उनका 22 वर्षीय बेटा शुभम उनके साथ होटल व होटल एसेसरीज का कारोबार देखता है। मंगलवार शाम शुभम अपने दोस्त विक्की के साथ बाइक से लाल बंगला किसी काम से गया था। वहां से वापस दानाखोरी लौट रहा था। मरे कंपनी पुल पर शुभम के चहरे से चाइनीज मांझा रगड़ते हुए निकला। जिससे शुभम की पलक, माथा और आंख के ऊपर चोट आ गई। किसी तरह से बाइक में पीछे...