मेरठ, फरवरी 12 -- मेरठ। शहर में जानलेवा मांझे से मंगलवार को फिर एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। यहां एल ब्लॉक पुलिया पर बाइक सवार पुलिसकर्मी चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। गनीमत रही कि पुलिसकर्मी ने तत्काल ब्रेक लगा दिया और गहरा घाव होने से बच गया। बाद में ड्रेसिंग कराकर पुलिसकर्मी निकल गया। घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे की है। तेजगढ़ी चौराहे से एल ब्लॉक की तरफ एक बाइक सवार पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में जा रहा था। पुलिया पर पहुंचते ही अचानक चाइनीज मांझा पुलिसकर्मी के चेहरे के सामने आ गया। गनीमत रही कि पुलिसकर्मी की नजर समय रहते मांझे पर पड़ गई। गले में लिपटने से पहले ही पुलिसकर्मी ने बाइक के ब्रेक लगा दिए लेकिन फिर भी वह मामूली रूप से जख्मी हो गया। आस पास के लोग दौड़कर पुलिसकर्मी के पास पहुंचे और मांझा हटाया। गले से खून निकलते देख लोग पु...