संभल, जुलाई 6 -- शहर में चीनी मांझे की बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है। आए दिन लोग इसकी चपेट में आकर घायल हो रहे हैं। इससे लोगों में रोष व्याप्त है और व चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग कर रहे हैं। शनिवार शाम सात बजे एक युवक बाइक पर तथा दूसरा साइकिल पर सवार होकर एनकेबीएमजी कालेज की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कहीं से अचानक चाइनीस मांझा आ गया और उनकी साइकिल व बाइक से लिपट गया। हालांकि युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बाल बाल बच गए। अगर बाइक व साइकिल की रफ्तार तेज होती तो बड़ा हादसा हो सकता है। काफी देर तक दोनों साइकिल व बाइक से मांझा निकालते रहे। जबकि शुक्रवार की शाम छह बजे सज्जन बेग पुत्र फारूख बेग निवासी लक्ष्मणगंज बाइक से कब्रिस्तान की ओर जा था। इसी दौरान जारई गेट पर वह अचानक चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से...