अलीगढ़, अगस्त 25 -- अलीगढ़। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के मसूदाबाद के पास सोमवार को चाइनीज मांझे की चपेट में आकर शिक्षक घायल हो गया। वह अपने भाई को रेलवे स्टेशन से लेकर घर लौट रहे थे। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। लोधा निवासी विवेक उपाध्याय शिक्षक हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती हाथरस में हैं। उनके भाई लवकुश पुलिस में सिपाही हैं। वह रायबरेली में तैनात हैं। सोमवार को वह अपने भाई लवकुश को रेलवे स्टेशन से लेकर बाइक से घर लौट रहा था। मसूदाबाद के पास पहुंचते ही वह चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। नांक व कान पर चोट लग गई। आनन-फानन में पुलिस जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 0-प्रतिबंध के बाद भी बिक रहा मांझा यह पहला हादसा नहीं हैं। इससे पहले भी मांझे से कई लोग घायल हो चुके हैं,लेकिन प्रतिबंध होने के बाद भी चाइनीज मांझा धड़ल्ले से ब...