बागपत, अगस्त 17 -- बावली गांव में बाइक से बड़ौत आ रहे युवक के चाइनजी मांझे की चपेट में आने से गर्दन पर गहरा घाव हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लोगों ने चाइनीज मांझा की ब्रिकी पर रोक लगाने की मांग की है। गुंगाखेड़ी निवासी अनुज रविवार सुबह बाइक पर सवार होकर बड़ौत ड्यूटी करने आ रहा था। बताया कि हाईवे पर बावली गांव में चलती बाइक पर चाइनीज मांझा उसके गले में लिपट गया, जिससे उसकी गर्दन में कटकर गहरा घाव हो गया। वह किसी तरह बाइक से गिरने से बचा। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उधर गत सोमवार को जोनमाना गांव में खेत से वापस लौट रहे युवक वीशु के गले में चाइनीज मांझा लिपटने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। लोगों ने चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग की है। --- ...