सहारनपुर, जनवरी 24 -- जिले में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बिक रहा है। पुलिस-प्रशासन चाइनीज मांझा बेचने वालों को पकड़ने का भले ही दावा कर रही हो, लेकिन इसके बाद भी चाइनीज मांझे की बिक्री नहीं रूक रही है। चाइनीज मांझे की चपेट में आकर लिपिक और दो युवक समेत दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना कुतुबशेर क्षेत्र के मोहल्ला शारदानगर निवासी अनिल शर्मा (52) सतयुग आश्रम मॉडल इंटर कॉलेज में लिपिक हैं। दालमंडी पुल के पास चाइनीज मांझे की वजह से वह लहुलूहान हो गए। अनिल के चेहरे पर 12 टांके आए हैं। बिहारीगढ़ में दिल्ली-देहरादून हाईवे से डाडा पट्टी निवासी धर्म सिंह गांव से देहरादून जा रहे थे। अमानतगढ़ के पास चाइनीज मांझा हेलमेट में फंस गया और मुंह को काटते चला गया। ईलाज के दौरान उनके चेहरे पर 10 टांके लगे हैं। सरवासा में रामकुमार निवासी बलवंतपुर अपनी ...