बागपत, अगस्त 13 -- बुधवार को अधिवक्ताओं व अन्य समाज के लोगों ने एसडीएम भावना सिंह को ज्ञापन दिया। जिसमें इसकी अवैध रुप से बिक्री व भंडारण करने वालों व उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध बीएनएस व पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत कानूनी कारवाई किए जाने की मांग की के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कहा कि चाइनीज मांझे के प्रयोग से आए दिन घटनाएं हो रही है, जिन्हें रोकने के लिए इसकी बिक्री करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। अधिवक्ताओं का कहना है कि वर्तमान में बाजार में चाइनीज मांझा अत्यंत खतरनाक व जानलेवा है। इसके प्रयोग से राहगीरों, विशेषकर मोटरसाईकिल, स्कूटी चालकों को गंभीर चोट आती है और मृत्यु तक हो जाती है। इस दौरान आजाद चौधरी, मोहित चौहान, भू प्रकाश श्योराण, वेदपाल पंवार, प्रवीण वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...