फिरोजाबाद, जुलाई 3 -- थाना रामगढ़ क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर बाइक से जा रहे युवक की चाइनीज माझा से गर्दन कट गई। जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक जमीन पर गिरकर घायल हो गया। सरकारी एंबुलेंस दोनों को उपचार के लिए सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर आई है। थाना फरिहा क्षेत्र के गांव रीवा निवासी 34 वर्षीय जावेद पुत्र शरफुद्दीन अपनी बाइक पर 50 वर्षीय सुखवीर पुत्र गोपी राम के साथ कहीं जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में थाना रामगढ़ क्षेत्र के सेलई के समीप पतंग उड़ा रहे बच्चों के चाइनीज माझा में जावेद की गर्दन फंस गई। जिससे उसकी गर्दन लहूलुहान हो गई। बाद में बाइक जमीन पर गिर गई। बाइक गिरने से उस पर सवार सुखवीर भी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...