बरेली, जनवरी 25 -- फरीदपुर। पुलिस ने चाइनीज मांझा बेच रहे दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से तीन चाइनीज मांझे के गिट्टे,चार चरखी एवं दो प्लास्टिक की रील बरामद की गई हैं। फरीदपुर के मोहल्ला महादेव के अयूब की गली गन्ना दफ्तर मार्केट में मास्टर बैंड के नाम से दुकान है। पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि मास्टर बैंड संचालक अयूब चाइनीज मांझा बेच रहा है। रविवार को पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। दुकान में तलाशी के दौरान उसके पास से तीन चाइनीज मांझे, चार चरखी एवं दो प्लास्टिक की रील बरामद की। पुलिस पूछताछ में अयूब ने बताया कि वह बरेली से चाइनीज मांझा खरीद कर लाया था। पुलिस मांझे के थोक कारोबारी की तलाश में जुटी है। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि चायनीज मांझा बेचने वालो के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान ...