हापुड़, मई 28 -- कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज बेचते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से काफी मात्रा में चाइनीज मांझा बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की चपेट में आकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद से पुलिस टीम क्षेत्र में चाइनीज मांझा बेचने वालों की तलाश में जुटी थी। सोमवार को जदीद चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि मोहल्ला किशनपुरा निवासी दीपक सैनी राजीव विहार में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री कर रहा है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर आरोपी ने फरार होने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे दब...