फरीदाबाद, अगस्त 6 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददता। मुख्यमंत्री उड़न दस्ता (सीएम फ्लाइंग) की शिकायत पर बल्लभढ़ शहर थाना की टीम ने मुकदमा दर्जकर सोमवार रात प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने के आरोप में तीन दुकानदारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में मौत का मांझा शीर्षक से चलाए जा रहे अभियान को संज्ञान में लेकर की है। गौरतलब है कि रविवार से आपका अपना अखबार आमजनों को जागरूक करने के लिए मौत का मांझा शीर्षक से एक अभियान चला रहा है। रविवार से मंगलवार तक प्रकाशित अभियान में चाइनीज मांझा कहां-कहां और किस कोड वर्ड से बेचा जा रहा है,अस्पतालों में बीते कुछ दिनों में चाइनीज मांझा से घायल कितने मरीज पहुंचे, चाइनीज मांझा के चपेट में आए पीड़ितों की आपबीति को दर्शाया गया। लिहाजा सोमवार रात प्रकाशित अभियान पर संज्ञान लेत...