कानपुर, जनवरी 15 -- चकेरी। चाइनीज मांझे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार राहगीरों के चाइनीज मांझे से घायल होने की घटना सामने आ रही है। इसी तरह से गुरुवार को किदवई नगर थाने के पास बाइक से जा रहे एक युवक के चेहरे पर चाइनीज मांझा लिपट गया। जिससे युवक के आंख के पास कट गया। इसके बाद राहगीरों ने युवक को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। निराला नगर में रहने वाले सत्यम सिंह प्राइवेट नौकरी करते हैं। सत्यम ने बताया कि वह काम से किदवई नगर चौराहा गया था। शाम करीब पांच बजे बाइक से लौट रहा था। किदवई नगर थाने के पास अचानक पेड़ के पास लटक रहे मांझे में उसका चेहरा उलझ गया। मांझे को हटाने के लिए जब तक बाइक रोकता। मांझे के कारण नाक और आंख के कटने से गहरा घाव हो गया और कुछ ही देर में वह खून से लथपथ हो गया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उ...