औरैया, दिसम्बर 11 -- मकर संक्रांति नजदीक है और शहर के बाजारों में पतंगों की रौनक लौट आई है, लेकिन इसके साथ ही एक बार फिर जानलेवा चाइनीज मांझा खुलेआम बिकने लगा है। लेडीज मार्केट से लेकर अन्य इलाकों तक दुकानों पर यह धातुयुक्त, शीशा-कोटेड डोर बेधड़क बेची जा रही है, जबकि यह आम लोगों, बच्चों और पशु-पक्षियों के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रही है। घटनाएं लगातार सामने आने के बावजूद जिम्मेदार विभाग इस पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। पतंगबाजी के शौकीन युवाओं के बीच चाइनीज मांझे की मांग तेजी से बढ़ रही है। मजबूत और धारदार होने के कारण यह पहली पसंद बना हुआ है, लेकिन यही मजबूती लोगों के लिए काल भी बन सकती है। कई बार यह डोर बिजली के तारों में फंसकर करंट फैलाने का खतरा बढ़ा देती है। वहीं, पतंग लूटने के चक्कर में दौड़ रहे बच्चों के हाथों की खाल तक कट जात...