अंबेडकर नगर, जनवरी 8 -- जलालपुर, संवाददाता। जैतपुर थानाध्यक्ष थीरेंद्र कुमार आजाद की मौजूदगी में थाना क्षेत्र के पकौली बाजार समेत अन्य बाजारों में चाइनीज मांझा की बिक्री और भंडारण के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने दुकानों की गहन तलाशी ली और दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की बिक्री न करें। थानाध्यक्ष ने चेकिंग के दौरान कहा कि चाइनीज मांझा पूरी तरह प्रतिबंधित है और यह आम नागरिकों, खासकर बच्चों व दोपहिया वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति चाइनीज मांझा की बिक्री या भंडारण करते हुए पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें एफआईआर दर्ज कर आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने दुकानदारों को भ...