जौनपुर, दिसम्बर 13 -- जौनपुर, संवाददाता। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के पदाधिकारियों ने शनिवार को चाइनीज मांझा की बिक्री और उपयोग पर कड़ी निगरानी के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। मांग किया कि इसकी बिक्री और उपयोग दोनों रोका जाए। यादव महासभा के प्रदेश महासचिव कमलेश यादव ने कहा कि चाइनीज मांझा की वजह न केवल पशु पक्षियों के लिए खतरा है, बल्कि मानव जीवन के लिए भी एक बहुत बड़ा खतरा बन चुका है। विशेष रुप से यह मांझा सड़कों पर गुजर रहे लोगों और दोपहिया वाहन चालकों के लिए दुर्घटनाओं का कारण बनता जा रहा है। क्योंकि यह बहुत ही धारदार और मजबूत होता है। अभी हाल में ही जौनपुर निवासी 40 वर्षीय संदीप तिवारी का गला मांझे की वजह से कट गया, जिससे उनकी मौत हो गई। इसी तरह हर साल कोई न कोई जान चाइनीज मांझे से जाती रही है। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष राकेश यादव...