बागपत, अगस्त 11 -- सुप्रीम कोर्ट के आदेश और प्रशासनिक दावों के बावजूद क्षेत्र में जानलेवा चाइनीज मांझा खुलेआम बिक रहा है और लोगों की जान खतरे में डाल रहा है। सोमवार को एक युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। जोनमाना गांव का रहने वाला वीशु सोमवार को खेत से घर लौट रहा था। इस दौरान चाइनीज मांझा उसकी गर्दन पर लिपट गया, जिससे गहरा घाव हो गया और खून बहने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। बड़ौत सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए मेरठ के निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। ग्रामीणों में विकास, आशुतोष, जयवीर, रोहित, राहुल का कहना है कि क्षेत्र में चाइनीज मांझा की बिक्री रोकने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। इससे पहले भी कई लोग इसकी चपेट में आकर घायल हो चुके हैं। लोगों...