वाराणसी, जनवरी 15 -- वाराणसी, हिन्दुस्तान टीम। चाइनीज मंझे की चपेट में आने से शुक्रवार को चौकाघाट में दो सिपाहियों समेत शहर के अलग-अलग हिस्सों में 17 लोग जख्मी हो गए। किसी का गला जख्मी हुआ तो किसी की नाक, किसी की पलक कटी तो किसी की अंगुलियां लहूलुहान हुई। पांडेयपुर के प्रेमचंद नगर कॉलोनी निवासी सिविल डिफेंस कलेक्ट्रेट प्रखंड के सेक्टर वार्डेन अयन बोस चेतगंज स्थित प्रधान कार्यालय से ट्रेनिंग में शामिल होने गए थे। वापस घर जाने के लिए निकले थे। जगतगंज के पास पहुंचे थे, तभी चाइनीज मंझे की चपेट में आ गए। मंझा गर्दन और शरीर के पास लगने से बाइक से गिर पड़े। अयन बोस के हाथ और पैर में भी चोटें आई हैं। उन्होंने एक प्राइवेट चिकित्सालय में उपचार कराया।‌ उधर, लोहता प्रतिधिनि के अनुसार भट्ठी गांव के सुधाकर सिंह ऊर्फ राजा सामान खरीदने बाजार जा रहे थे। ल...