वाराणसी, अप्रैल 21 -- वाराणसी। चौकाघाट फ्लाईओवर के पास रविवार सुबह दारानगर निवासी अधिवक्ता कैलाशनाथ सेठ का गला जख्मी हो गया जबकि अंगुली कट गई। वह रविवार को बाइक से किसी काम से खजुरी जा रहे थे। चौकाघाट फ्लाईओवर के पास अचानक चाइनीज मंझा गले में लगा। गला बचाने को हाथ लगाया तो मंझे से अंगुली कटकर अलग हो गई। अधिवक्ता कैलाश नाथ सेठ इनकम टैक्स के वकील हैं। घटना को लेकर बनारस बार के पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय ने अगले सप्ताह पीआईएल फाइल करने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...