वाराणसी, जनवरी 15 -- वाराणसी/ रामनगर, हिटी। जिले में बुधवार को अलग-अलग क्षेत्रों में चाइनीज मंझे की चपेट में आकर 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को विभिन्न अस्पतालों में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। लोहता थाना क्षेत्र के चुरामनपुर निवासी 38 वर्षीय राजेश मौर्य बुधवार दोपहर बाइक से किसी काम से रामनगर गए थे। वापसी के दौरान सामनेघाट पुल पर चाइनीज मंझे की चपेट में आने से उनकी नाक और आंख की पलक कट गई। संतुलन बिगड़ने से वह बाइक समेत गिर पड़े। राहगीरों की मदद से उन्हें रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वह स्वयं घर चले गए। दूसरी घटना दुर्गाकुंड क्षेत्र में उपेंद्र नगर पार्क के सामने हुई। स्कूटी से जा रही कंदवा निवासी कृति गिरि चाइनीज मंझे की चपेट में आ गई। मांझे से उनका बायां गाल कट गया और वह स्कूटी स...